मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देखमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि देशमुख ने इंस्पेक्टर सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए वसूल करने का टारगेट दिया था। दूसरी ओर, देशमुख ने सिंह के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि वे खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाकर होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हेमंत नगराले को महानगर का नया कमिश्नर बनाया था।
फडणवीस ने मांगा इस्तीफा : फडणवीस ने गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं. अगर वे खुद अपना पद नहीं छोड़ते हैं तो सीएम को उन्हें हटा देना चाहिए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'परमबीर सिंह की चिट्ठी में यह बात स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री को इस बारे में पहले ही सूचित किया गया था, तो उन्होंने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?'