Serious mistake in mark sheet : दाहोद के एक स्कूल में एक छात्रा को गणित में 200 अंकों में से 212 अंक दिए गए हैं। ऐसी ही एक गलती गुजराती में भी देखने को मिली है। गुजरात के एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की की मार्कशीट (mark sheet) वायरल हो रही है, क्योंकि लड़की को गणित विषय की परीक्षा में 200 में से 212 अंक और गुजराती विषय की परीक्षा में 200 में से 211 अंक मिले हैं। गलती देखने के बाद स्कूल ने मार्कशीट में गलती सुधार दी है।
शिक्षा विभाग अपनी गलतियों को लेकर हमेशा रहता है चर्चा में : स्कूल की इस गलती ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की न सिर्फ परीक्षा ली गई है, बल्कि छात्रों को रिजल्ट भी दे दिया गया है। लेकिन गुजरात का शिक्षा विभाग अपनी गलतियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। फिर इस बार दाहोद जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
शिक्षक से लेकर बच्चे तक अंक देखकर दंग रह गए : कक्षा 4 बी की विद्यार्थिनी वंशीबेन मनीषभाई को अपनी परिणाम शीट मिली और वह 2 विषयों में प्राप्त अंकों को देखकर आश्चर्यचकित रह गई। वहीं गुजराती में उन्होंने 200 में से 211 अंक हासिल किए जिससे हर कोई हैरान है। इतना नहीं, जब गणित की बात आती है तो यह 200 में से 212 अंक दिखाता है। शिक्षक से लेकर बच्चे तक अंक देखकर दंग रह गए।