किशोरी का यौन शोषण करने के आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार

मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (23:22 IST)
जींद। महिला थाना पुलिस ने गांव पदार्थ में किशोरी का यौन शोषण करने के आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी मां को न्यायिक हिरासत में तथा बेटे को जेल भेज दिया।
गांव उचाना खुर्द निवासी एक किशोरी ने गत 11 नवंबर को महिला थाना में दी शिकायत बताया था कि गांव पदार्थखेड़ा निवासी सतविंद्र ने उसके साथ 20 सितंबर 2015 से लगातार दुष्कर्म किया। इसमें उसकी मां चरणजीत ने भी उसका साथ दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
 
महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतविंद्र तथा उसकी मां चरणजीत के खिलाफ दुष्कर्म करने, मारपीट करने, अमानत में ख्यानत तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सतविंद्र तथा उसकी मां चरणजीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने चरणजीत को न्यायिक हिरासत में तथा सतविंद्र को जेल भेज दिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें