उन्होंने कहा, पीड़िता की मां ने चौकीदार को बच्ची को गोद में बिठाते, गले लगाते और चॉकलेट देते देखा था। कुमार ने कहा, हमने तीन साल की लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के लिए स्कूल के चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा, हमने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया। इसके विपरीत हमारे एक उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को पीटा गया। पिछले साल शहर के कई बड़े स्कूलों में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई थीं।