उल्लेखनीय है कि घाटी में सभी सरकारी इमारतों से राज्य के झंडे को उतारने की अफवाहें फैल रही है। इसी तरह से राज्य पुलिस के जवानों द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर को थाने में जमा कराने की अफवाह फैली थी जिसका बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर अहमद खान ने खंडन किया था। खान ने कहा था कि इस तरह का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। (वार्ता)
(सांकेतिक चित्र)