एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, शशि थरूर के घर यह वारदात बीती 29 नवंबर को हुई थी। इस संबंध में शशि थरूर ने दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दी है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 6 दिसंबर को अपने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई।
थरूर ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसी आशंका है कि उनके सरकारी आवास में सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर उनके पर्सनल ऑफिस में चोर दाखिल हुए और इस घटना को अंजाम दिया। थरूर ने बताया कि चोरों ने वह गांधी चश्मा भी चुरा लिया। चोर उसी गांधी चश्मे को भी चुरा कर ले गए, जिसे स्वच्छ भारत अभियान से जुडऩे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिफ्ट किया था।