पीटर ने बुक की थी कार, इंद्राणी ने ली बेटी की जान!

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (09:04 IST)
मुंबई। शीना हत्याकांड में नाम आने के बाद लगभग एक सप्ताह तक चुप्प रहने के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने आखिरकार स्वीकार किया कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है और हत्या के पीछे उसका हाथ है।
 
एक न्यूज चैनल के अनुसार इंद्राणी ने अपना गुनाह कबूल लिया है। इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय पहले ही अपना गुनाह कबूल चुके है। 
 


दूसरी ओर एक अंग्रेजी अखबार ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए दावा किया कि जिस कार में शीना की हत्या की गई थी, वह इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने बुक की थी। हालांकि अखबार ने यह भी छापा है कि इसका अर्थ यह नहीं है कि हत्या में पीटर का हाथ है।
 
पीटर अप्रैल 2012 में रोम में थे। वहां से ही उन्होंने अपने दोस्त की कंपनी एएम कार से वाहन बुक करवाया था। अखबार के अनुसार कंपनी ने ड्राइवर उपलब्ध नहीं करवाया था। ड्राइवर खुद इंद्राणी का था।
 
मंगलवार को इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ दास मीडिया के सामने आए और शीना बोरा को अपनी बेटी बताया। उन्होंने कहा, 'अगर इंद्राणी ने यह हत्या की है तो उसे फांसी पर चढ़ाओ'। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस सिद्धार्थ को कोलकाता से यहां लाएगी और शीना के साथ उसके डीएनए का मिलान करेगी।
 
अगले पन्ने पर... यहां से खरीदा था इंद्राणी का सूटकेस...

शीना बोरा हत्याकांड में तारों को जोड़ते हुए पुलिस ने मध्य मुंबई में स्थित उस विक्रेता का पता लगाया जिसके पास से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके चालक श्याम राय ने कथित तौर पर दो सूटकेस खरीदे थे।
 
इनमें से एक सूटकेस का इस्तेमाल संभवत: 2012 में रायगढ़ जिले में मृतका के शव को निपटाने के लिए किया गया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता राय को शाम में दादर इलाके में ले गए ताकि यह क्रॉसचेक किया जा सके कि इंद्राणी और उसने उस विक्रेता से सूटकेस खरीदा था या नहीं। अधिकारी ने बताया कि विक्रेता को अब मामले में गवाह बनाया जाएगा।
 
पुलिस के मुताबिक राय और इंद्राणी दादर गए तथा 5,000 रुपए में सूटकेस खरीदा था। विक्रेता के बयान के मुताबिक पुलिस बहुत अच्छी तरह से कह सकती है कि शीना की हत्या की साजिश पहले ही रच ली गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें