भेड़ आसपास के बच्चों को खूब भाती है। बच्चे दिनभर इसके साथ खेलते रहते हैं। पैरों में घुंघरू और श्रृंगार किए रहने वाली यह भेड़ परिवार के लिए खुशियों का कारण भी है। राजन्ना की पत्नी अनुसूइया बताती हैं कि मायलरी, जो कि नर भेड़ हैं, को करीब पांच साल पहले घर में लाया गया था।