धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को राहत

बुधवार, 10 मई 2017 (07:46 IST)
ठाणे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा को धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में उस समय बड़ी राहत मिल गई जब सत्र अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान कर दिया।
 
ठाणे जिले के भिवंडी पुलिस ने 27 अप्रैल को शिल्पा और राज के खिलाफ एक कपड़ा कंपनी के मालिक से कथित तौर पर 24 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज किया था। दोनों ने ठाणे की सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत मांगी थी।
 
उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि सत्र अदालत ने शिल्पा और राज को 50-50 हजार रुपए की जमानत पर दोनों अंतरिम जमानत दे दी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें