शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसके बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी सरकार में बने रहने पर जल्द फैसला लेने वाली है।
राउत ने कहा, 'देखते जाइए। महाराष्ट्र में और देशभर में लोगों में बहुत असंतोष है।' उन्होंने कहा कि सरकार की असमर्थता की वजह से जनता अनेक मुद्दों का सामना कर रही है। शिवसेना इन सबमें शामिल नहीं रहना चाहती।'
उन्होंने कहा कि उद्धवजी, मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम देंगे और फिर फैसला करेंगे। फडणवीस सरकार में शिवसेना के 12 मंत्री हैं जिनमें पांच कैबिनेट दर्जे के हैं। महाराष्ट्र में 39 विधान परिषद सदस्य हैं। केंद्र की मोदी सरकार में शिवसेना का केवल एक मंत्री हैं और इस पर वह कई बार नाखुशी प्रकट कर चुकी है।