मालूम हो कि सपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल ने पिछले दिनों कहा था कि अखिलेश अपने वादे के मुताबिक मुलायम को पार्टी अध्यक्ष पद सौंपें। अगर अखिलेश ऐसा नहीं करते हैं तो वह अलग सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे। अब शिवपाल ने इस मोर्चे का ऐलान कर दिया है, लिहाजा माना जा रहा है कि मुलायम ने अखिलेश के बारे में अंतिम निर्णय ले लिया है।