मुलाकात के समय शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद थे। श्री यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, हालांकि सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा।
एक के बाद एक समाजवादी पार्टी के घर के लोगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना कहीं ना कहीं यह पर स्पष्ट कर देता है कि समाजवादी पार्टी के अंदर अभी भी कुछ ठीक नहीं है और अर्पणा यादव और उनके बाद शिवपाल सिंह यादव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाएं कितनी सही है और कितनी गलत। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।