भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं : शिवपाल यादव

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (07:58 IST)
मथुरा (उप्र)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के एक दिन बाद गुरुवार को भाजपा में शामिल होने की बात से इंकार किया। मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
 
वृन्दावन में कृष्ण गोपाल पीठ में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसे दूसरे तरीके से नहीं लेना चाहिए। शिवपाल ने यह भी कहा कि वह कोई और पार्टी नहीं बना रहे हैं और वे समाजवादी पार्टी के 'सच्चे सिपाही' हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें