मुस्लिम को विशेष छूट नहीं दी जा सकती-शिवसेना

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (13:44 IST)
मुंबई। शिवसेना ने महाराष्ट्र में मराठियों की तर्ज पर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण दिए जाने संबंधी आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएस) की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुस्लिम के तौर पर उन्हें विशेष छूट नहीं दी जा सकती। शिवसेना के मुखपत्र सामना में मंगलवार को प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने यह टिप्पणी की है।
 
संपादकीय में कहा गया कि यदि मुस्लिम इस देश से कुछ विशेष रियायतें चाहते हैं तो उन्हें इस देश को अपनी मातृभूमि मानने के साथ ही वंदे मातरम भी गाना होगा। इस समुदाय के लोग अब तक धर्मांधता में जकड़े हुए हैं और वह समुदाय के नाम पर विशेष रियायतों की मांग नहीं कर सकते।
 
उल्लेखनीय है कि एआईएसआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने गत रविवार को नागपुर में दिए भाषण में कहा था कि मुस्लिम समुदाय को भी मराठी लोगों के समाज आरक्षण देने की मांग की थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें