shraddha murder case : श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला हासिल करना चाहता है उच्च शिक्षा, कोर्ट में लगाई 2 याचिकाएं

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (16:56 IST)
नई दिल्ली। Shraddha Walkar murder case : श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला ने अब कोर्ट में अर्जी दायर कर विशेष मांग की है। आफताब ने कोर्ट से कहा कि उसे उच्च शिक्षा हासिल करना है। इसके लिए पुलिस से सभी डॉक्यूमेंट्‍स वापस दिलाए जाएं। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 
 
आफताब पूनावाला ने कोर्ट में दो याचिकाएं लगाई हैं। इनमें आफताब पूनावाला ने आगे की पढ़ाई (उच्च शिक्षा) के लिए अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र वापस दिलाने की मांग की है। आफताब पूनावाला के सारे दस्तावेज दिल्ली पुलिस के पास है। आफताब ने तिहाड़ जेल में पढ़ाई के लिए स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराए जाने के लिए भी आवेदन दिया है।
 
आफताब ने अपनी वकील एमएस खान की ओर से दो याचिकाएं दायर की हैं। इसमें मांग की गई है कि उसे पुलिस द्वारा साकेत कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट (आरोप पत्र) की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जाए। उसने कहा कि उसे ई-चार्जशीट दी गई है, जिसे वह आसानी से पढ़ नहीं पा रहा है।
  
दूसरी चार्जशीट में आफताब ने कहा है कि वह अपनी उच्च शिक्षा जारी रखना चाहता है, इसलिए उसने एजुकेशन सर्टिफिकेट की मांग की है। साथ ही उसने नोटबुक, पेन या पैंसिल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने जांच अधिकारी से उनका शैक्षिक प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्देश देने की भी मांग की। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी