सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का आरोपी शाहबाज अंसारी फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 12 जुलाई 2025 (11:11 IST)
Sidhu Moose Wala Murder Case: सन् 2022 में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या कर दी गई थी। इसके लिए बंदूकें सप्लाई करने का आरोपी शाहबाज अंसारी अंतरिम जमानत मिलने के बाद से गायब है। उसे मूल रूप से दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने अदालत को बताया कि उसे सर्जरी के दौरान अपनी पत्नी की देखभाल करनी है। फिर वादे के मुताबिक लौटने के बजाय वह गायब हो गया।
 
अस्पताल सूत्रों के अनुसार  जमानत याचिका में सूचीबद्ध सर्जरी नहीं की गई है। अब एनआईए अंसारी की तलाश कर रही है, लेकिन उसका फोन बंद है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है। पता चला है कि उसकी जमानत याचिका में जिस अस्पताल का जिक्र है, उसने वह सर्जरी ही नहीं की जिसका उसने दावा किया था। अदालत ने 8 जुलाई को उसकी जमानत रद्द कर दी, क्योंकि उसने सरेंडर नोटिस की अनदेखी की थी। जांचकर्ताओं का यह भी कहना है कि अंसारी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार नेटवर्क से जुड़ा है जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी