पुलिस ने कहा कि सुब्बा सात महीने पहले अपनी पत्नी और तीन महीने के बच्चे के साथ जीविकोपार्जन के लिए बेंगलुरु आया था। पुलिस ने कहा कि वह वर्तमान में शहर के एक रेस्तरां में काम कर रहा है। पुलिस ने बताया कि पन्द्रह अगस्त को सुब्बा ने कुछ दोस्तों के साथ अपने विवाह की सालगिरह मनाई और देर रात अकेले घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया।
पुलिस के एक गश्ती दल ने सुब्बा को चोटिल और दर्द से कराहते देखा। गश्ती दल ने सुब्बा को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में सुब्बा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमले में शामिल व्यक्तियों का पता लगाने के लिए वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)