सांप ने बंद की 300 गांवों की बिजली

बुधवार, 2 नवंबर 2016 (15:42 IST)
श्योपुर।  मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक बिजली केंद्र के ट्रांसफार्मर में सांप के तारों से लिपट कर जलने के कारण जिला मुख्यालय समेत लगभग 300 गांवों में चार घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली बाधित रही।
 
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम श्योपुर के 132 केवी मुख्य बिजली केंद्र पर एक ट्रांसफार्मर में एक सांप तारों में लिपट कर जल गया, जिससे पूरे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ गया। इस गड़बडी के कारण खेती-किसानी सहित अन्य व्यापारिक काम भी ठप्प हो गए।
 
घटनाक्रम मंगलवार शाम से देर शाम तक लगभग 4 घंटे तक चला, जिससे मुख्यालय सहित बड़ोदा और इस क्षेत्र के 300 गांवों की बिजली ठप्प हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें