सांप को देखते ही लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। एक कोबरा सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और वह भाग निकला।
आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 2 मीटर लंबा एक खतरनाक कोबरा सांप एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। उसे घर में घुसते देख घबराई महिला उसे चप्पल फेंककर मारती है। खुद को चप्पल लगने से सन्न कोबरा सांप एक बार के लिए ठिठक जाता है। अगले ही पल वह चप्पल को मुंह में दबाकर फन उठाए सरपट वहां से भाग जाता है।