खौफ! हाईवे पर सांप का हमला, और... (वीडियो)

कल्पना कीजिए यदि आप कहीं जा रहे हों और अचानक सांप सामने आ जाए या फिर हमला ही कर दे, क्या होगा? डर की वजह से एक पल के लिए तो सोचने समझने की शक्ति ही जवाब दे जाएगी, सांस थम जाएगी।
 
हाल ही में एक हाईवे ऐसा ही वाकया हुआ, जब बाइक सवार के सामने अचानक एक सांप हो गया। फिर जैसे तैसे उसने अपनी जान बचाई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 
 
यह वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है, जहां एक बाइक सवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। 17 अप्रैल को सोशल नेटवर्किंग साइट यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसके मुताबिक एक सांप अचानक हाईवे पर जा रहे बाइक सवार शख्स पर हमला कर देता है। वीडियो से ऐसा लगता है कि जैसे सांप बाइक सवार को नुकसान पहुंचाना चाहता है। हालांकि वह पांव उठाकर खुद को सांप से बचा लेता है। वीडियो को 2अब तक करीब 60 लाख बार देखा जा चुका है।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें