सोनम लोछार (Sonam Lochhar) उत्सव मनाया गया

गंगटोक। हाल ही में सोनम सोनम लोछार (Sonam Lochhar) के अवसर पर सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक कॉन्स्टीट्यूट कॉलेज ने कॉलेज कैंपस के सेमिनार हॉल में तृप्ति, संतोष और शांति के विश्वास के साथ सोनम लोछार उत्सव मनाया। इस दौरान पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
सोनम लोछार त्योहार तमंग समुदाय के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जो शीतकालीन संक्रांति के बाद दूसरी अमावस्या के बाद पड़ता है, जो आमतौर पर माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा और प्रथम गुप्त नवरात्र पूर्वी चंद्र कैलेंडर पर आधारित होता है।
 
तमांग समुदाय से संबंधित संस्थान के छात्रों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर और अपनी पारंपरिक प्रथाओं के बारे में साझा करके इस अवसर को मनाया। भाग लेने वाले छात्रों में सुश्री श्रीजल तमांग को कुलसचिव, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर रमेश कुमार रावत द्वारा सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पोशाक के लिए पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रो. रावत ने सोनम लोछार के महत्व पर प्रकाश डाला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी