ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि दूरभाष पर बद्रीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी शंकराचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्हें बद्रीनाथ आने का निमंत्रण भी दिया। इसके अलावा राजा मनुजेंद्र शाह को बदरीनाथ आने पर ज्योतिर्मठ आने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी, राजा मनुजेंद्र शाह, राजमाता लक्ष्मी शाह, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, प्रदीप सेमवाल, शिवानंद उनियाल, प्रवीण नौटियाल के अलावा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी और पुजारी उपस्थित थे।