लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा रविवार को बुलाए गए पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को असंवैधानिक करार देते हुए इसमें शामिल होने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए महासचिव रामगोपाल यादव, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और महासचिव नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाल दिया।
उल्लेखनीय है कि रामगोपाल यादव द्वारा बुलाए गए अधिवेशन में अखिलेश ने पार्टी से शिवपाल यादव और अमरसिंह को पार्टी से निकाल दिया गया जबकि दूसरी ओर मुलायमसिंह यादव ने पार्टी के इस अधिवेशन के असंवैधानिक करार दिया और देर रात उन्होंने फैक्स करके चुनाव आयोग से इसे असंवैधानिक घोषित करने की अपील की। आज मुलायम सिंह शिववाल के साथ जाकर चुनाव आयोग से साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना दावा करेंगे, जबकि दूसरा गुट भी इसकी तैयारी में कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुलायम ने 5 जनवरी को समाजवादी पार्टी का अधिवेशन उसी जनेश्वर पार्क में बुलाया है, जहां रविवार को अखिलेश यादव ने अधिवेशन किया था। सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद सपा मुखिया ने चिट्ठी जारी करके कहा कि रविवार को रामगोपाल यादव द्वारा तथाकथित अधिवेशन बुलाया गया है। यह पार्टी के संविधान और अनुशासन के विरुद्ध है। यह पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में शिरकत को अनुशासनहीनता माना जाएगा और सम्मेलन में जो भी जाएगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें मंच पर सपा के वे सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं, जो कभी मुलायम के बगलगीर थे।