महिलाएं थाना फूकेंगीं तो क्या पुलिस चुम्मा लेगी?

सोमवार, 31 अगस्त 2015 (14:46 IST)
समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने हाल ही में एक सनसीखेज बयान दिया है जिसको लेकर अब बखेड़ा खड़ा हो गया है। समाजपार्टी के देवरिया यूपी के विधायक शाकिर अली ने कहा कि यदि महिलाएं थाना फूंकेंगी, तो क्या उन्हें सजा देने की बजाय पुलिस उन्हें चुम्मा देगी? 
दरअसल सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साए कुछ लोगों ने पुलिस चौकी को ही आग के हवाले कर दिया था। जब इस बात की खबर मुख्समंत्री अखिलेश यादव को लगी तो उन्होंने मौका-ए-वारदात का जायजा लेने के लिए रविवार को विधायक शाकिर अली को जाने को कहा था।
 
जब विधायक गंतव्य स्थान पर पहुंचे तो भड़क गए और पुलिस को क्लीन चिट देते हुए महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। ऐसे में यह मामला कुछ ज्यादा ही संजीदा हो गया है। महिलाओं के अधिकारों को लकेर जहां हर रोज देश में आवाजें बुलंद हो रही हैं। उसी समय विधायक के इस तरह के बयान ने सपा पार्टी को फिर से दो-राहे पर खड़ा कर दिया है। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी रेप को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने उनको बयान की खूब भर्त्सना की थी। 
 
इस मामले के अंतर्गत पुलिस ने कई ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कइयों को गिरफ्तार भी कर लिया। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रही है। गौरतलब है कि देवरिया रेलवे स्टेशन पर घोड़े की सवारी कर शाकिर अली चर्चा में आए थे।               

वेबदुनिया पर पढ़ें