सपा की नजर में कैसे रहे योगी सरकार के 30 दिन...

अवनीश कुमार

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (11:50 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 30 दिन में मात्र 3 बैठके की। फाइलों में कई निर्णय दर्ज हो गए लेकिन जमीन पर भाजपा सरकार अपनी कोई जनहित की योजना नहीं ला पाई है।
 
चौधरी ने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने दो ही काम किए हैं एक पिछली सरकार के कामों पर स्याही फेरने का और दूसरा कोई न कोई ऐसा विवाद खड़ा करने का जिससे सांप्रदायिक और कट्टरतावादी ताकतें खुराक पाती रहे।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान, गरीब, नौजवान सब भाजपा को सत्ता में लाकर अब पछता रहे हैं। भाजपा का मूल चरित्र वस्तुतः पूंजी परस्ती का है। इसलिए इसने गांव-किसान की उपेक्षा करना ही अपना राजधर्म स्वीकार किया हुआ है। किसानों की कर्ज माफी के नाम पर लघु-सीमांत किसानों को ही भूल-भुलैया में फंसा दिया है।
 
उन्होंने कहा कि आलू किसानों को समर्थन मूल्य देने का एलान तब किया जब किसान का आलू बिक चुका था और ज्यादातर हिस्सा कोल्ड स्टोरेज में बंद हो गया था। गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं है।
 
चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार महीने भर में किसानों के लिए एक भी लाभकारी निर्णय नहीं ले पाई है। छल बल से सत्ता तो ले ली पर अब कोई कार्य योजना न होने से बहकाने वाली बातें है। बस चुप रहिए योगी सरकार का काम जारी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें