बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब एक मेट्रो ट्रेन शहर के दक्षिणी भाग के बांसद्रोनी क्षेत्र के मस्टरदा सूर्य सेन स्टेशन पर आ रही थी तब मेट्रो भवन के कंट्रोल रूम की निगाह तीसरी रेल से निकलती चिंगारी और धुएं पर पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को तुरंत रुकवाया गया और एहतियात के तौर पर ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।