बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि बरामूला पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया, जो कि क्षेत्र के युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए बहलाने फुसलने के काम में सक्रिय था।
मीर ने बताया कि मॉड्यूल का नेतृत्व हिजबुल कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबाशीर करता था, जो कि कुपवाडा जिले के गगलूरा हंदवारा का निवासी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अंसारुल्ला तंतारे, अब्दुल रशीद भट्ट और मेहराजुद्दीन काक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बारामूला जिले के अंदरगामी क्षेत्र का निवासी है।