श्रीनगर उपचुनाव के लिए मतगणना...

शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (09:38 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। यहां गत नौ अप्रैल को बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बीच मात्र सात प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
 
मतगणना में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला राज्य में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) उम्मीदवार नजीर अहमद खान से 1,232 मतों से आगे चल रहे है। 
 
मतदान के दौरान हुई हिंसा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 100 अन्य घायल हो गए थे। मतदान विरोध प्रदर्शनकारियों के पथराव में 150 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे।
 
चुनाव आयोग के आदेश के बाद इस सीट के 38 मतदान केन्द्रों पर 13 अप्रैल को हुए पुनर्मतदान में केवल दो प्रतिशत ही मतदान हुआ था। मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एस.के इंटरनेशनल कन्वेंशन काम्प्लेक्स,जम्मू के उधमपुर  में चल रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें