श्रीनगर में लाल चौक पर पत्थरबाजों और पुलिस के बीच झड़प
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (16:10 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर के लाल चौक में सोमवार को विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन से आसपास के इलाकों में झड़प और विस्फोट के समाचार हैं। पुलिस द्वारा छह छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव और विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुलिस ने इस दौरान विरोध करने वाले छात्रों को दबाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन तेज हो जाने के बाद मेन चौक और लाल चौक श्रीनगर के आसपास के इलाकों में झड़पों का विस्फोट हुआ।