चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 अन्य जख्मी हो गए। उत्तरप्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की गई है।