चंडीगढ़। संदीप कुमार मामले में मुश्किलों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी की परेशानी उस समय और बढ़ गई जब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और आम आदमी पार्टी के फाइनेंस कमेटी के पूर्व को-ऑर्डिनेटर हरदीप सिंह किंगरा ने मीडिया में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर दी। इसमें उन्होंने आप नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर बड़े आरोप लगाए हैं। हालांकि संजय सिंंह ने इन आरोपों का खंडन किया है।
ढिल्लो ने कहा, 'मैं इतने पैसे नहीं दे सकता।' त्रिखा ने कहा, 'पांच लाख रुपए में हो जाएगा। इससे एक पैसा भी कम नहीं होगा।' किंगरा ने कहा कि ढाई घंटे की ऑडियो रिकॉर्डिंग में से कुछ मिनटों की रिकॉर्डिंग ही जारी की गई है। बाकी रिकॉर्डिंग जारी करेंगे तो बवाल मच जाएगा।
किंगरा ने आरोप लगाया कि माघी मेले की रैली के 11 सदस्यीय टीम ने 23 लाख 93 हजार रुपए जुटाए थे। इनमें से सुरिंदर अरोड़ा ने छह लाख रुपए जमा किए थे। एक लाख रुपये पार्टी फंड में जमा कराए गए थे, लेकिन बाकी के पांच लाख रुपए संजय सिंह दिल्ली ले गए थे। रिकॉर्डिंग केजरीवाल को भी उपलब्ध कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किंगरा ने कहा कि जब उन्हें पार्टी की नीतियां समझ में नहीं आईं, तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि लोकसभा, विधानसभा उप चुनाव और 2015 के बाद पार्टी के पंजाब के खातों व दिल्ली से आए नेताओं की संपत्ति की जांच की जाए।