मुर्गी के मालिक का दावा है कि इसने एक दिन में 13 अंडे दिए हैं, लेकिन पशु विशेषज्ञ और वेटनरी डॉक्टर यह बात मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला होगा, जो विज्ञान की मान्यताओं को खारिज कर देगा।
फिर तो इसे चमत्कार ही कहा जाएगा। यह मामला जलपाईगुड़ी के पातीराम नाहता इलाके का है। जैसे ही मुर्गी के मालिक ने यह दावा किया कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में दो चार नहीं बल्कि 13 अंडे दिए हैं तब से इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। लोग इस मुर्गी को देखने के अलावा मुर्गी और कुछ मुर्गी के अंडों के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
कथित तौर पर 13 अंडे देने वाली मुर्गी आराम से चहलकदमी कर रही है। फिलहाल तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उसके मालिक का कहना है कि मुर्गी ने ये अंडे थोड़ी-थोड़ी देर बाद दिए। ये सभी एक नाप के हैं, लेकिन जो इन बातों को सुन रहा है, वही हैरान हो जाता है।
विज्ञान मानता है कि मुर्गी की एक अंडा देने की प्रक्रिया में कुल 26 घंटे लगते हैं। रिसर्च के अनुसार एक मुर्गियां एक हफ्ते में पांच से छह अंडे ही देती हैं। इसी तरह सालभर में उनका अंडा उत्पादन 200 से 300 के आसपास होता है। हालांकि कनाडा की कुछ मुर्गियों के बारे में माना जाता है कि वे सालभर में 320 से ज्यादा अंडे देती हैं।