नालंदा में एक्जाम देने पहुंचा छात्र, लड़कियों को देख हुआ बेहोश

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (10:37 IST)
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर मिली है। यहां के एक परीक्षा सेंटर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह पूरे का पूरा मामला मामला बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल का है, जहां अलामा इकबाल कॉलेज बिहारशरीफ का छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर था। जब छात्र मनीष परीक्षा देने पहुंचा तो वह लड़कियों का परीक्षा सेंटर देखकर नर्वस होकर बेहोश हो गया।
 
यह छात्र कॉलेज के जिस कमरे में छात्र परीक्षा दे रहा था, वहां सिर्फ 322 लड़कियां परीक्षा दे रही थीं। मतलब 322 लड़कियों के बीच मनीष कमरे में अकेला लड़का था, जो वहां परीक्षा दे रहा था। इस गलती की वजह यह है कि मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में 'मेल' (पुरुष) की जगह जेंडर केटेगरी में 'फीमेल' (स्त्री) डाल दिया था जिसकी वजह से उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल में चला गया था।
 
परीक्षार्थी मनीष जैसे ही सेंटर पहुंचा, वह खुद को वहां असहज महसूस करने लगा जिसके बाद ठंड की वजह से उसे सिर में दर्द होने लगा और वह चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ा। इधर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। मनीष के परिजन ने बताया कि खुद को लड़कियों से घिरा हुआ देख वह नर्वस हो गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी