अधिकारी ने कहा कि हमने उसके भाई से बात की। बहरहाल, उसने इनकार किया है कि मृतका का अपने माता-पिता के साथ प्यार और देखरेख को लेकर विवाद था। मृतका के पिता सेना में हैं और फिलहाल सिक्किम में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हमें घटनास्थल से रिवॉल्वर मिली है जो देसी है और बिना लाइसेंस की है। (भाषा)