हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में गफूर बस्ती की रेलवे की जमीन से प्रशासन की 10 जनवरी से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। अतिक्रमणकारियों में से कुछ दशकों से वहां रह रहे हैं और अब वे इस बार आए अदालत के आदेश का विरोध कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने रेलवे की 2.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर बने घरों और अन्य ढांचों को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से लाइसेंसी हथियार जमा करने को कहा है। अतिक्रमण हटाने का मामला सोमवार को प्रभावित लोगों की और से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। प्रशासन और रेलवे ने नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर 10 जनवरी से पूरा अतिक्रमण हटाने की प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसका भारी विरोध हो रहा है।