सांसद सुप्रिया सुले धक्का-मुक्की में घायल

सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:09 IST)
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ 'रास्ता रोको' आंदोलन के दौरान धक्का-मुक्की में मामूली रूप से घायल हो गईं। 
 
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सुश्री सुले को गिरफ्तार किया उससे पहले पुलिसकर्मियों के साथ मामूली धक्का-मुक्की हुई थी, जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई। राकांपा भाजपा सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' पदयात्रा कर रही थी और शहर के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोको आंदोलन शुरू कर दिया।
 
 
सुश्री सुले शांतिपूर्वक आंदोलन कर रही थीं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगी और इसी धक्का-मुक्की में उनके हाथ में चोट आई। सुश्री सुप्रिया सुले के साथ राकांपा नेताओं में अनिल देशमुख, आनंद परांजपे, संदीप बजोरिया और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी