मोदी ने लालू की बेटी पर किया यह बड़ा खुलासा...

शनिवार, 10 जून 2017 (13:39 IST)
पटना। बिहार भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर शनिवार को एक और खुलासा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल ललन चौधरी ने यादव की पुत्री हेमा यादव को भी पटना की कीमती जमीन दान में दी है।
 
मोदी ने राजद अध्यक्ष यादव की पांचवी पुत्री हेमा यादव को चौधरी के दान में दिए गए पटना के दानापुर स्थित जमीन का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल दानवीर ललन ने 62 लाख रुपए मूल्य की 7.75 डिसमिल जमीन दान में दी है। यह जमीन ललन ने 13 फरवरी 2014 को राजद अध्यक्ष की पुत्री के नाम की है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि सीवान जिले के बड़हरिया गांव के रहने वाले ललन ने 25 जनवरी 2014 को 30 लाख 80 हजार रुपए मूल्य की पटना स्थित 2.5 डिसमिल जमीन राजद अध्यक्ष की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दान में दे दी थी। राबड़ी देवी को जमीन दान में देने के मात्र 18 दिन बाद ही श्री चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पुत्री को दूसरी जमीन दान में दी है। 
 
मोदी ने कहा कि दानवीर चौधरी द्वारा यह जमीन 29 मार्च 2008 को विशुनदेव राय से मात्र चार लाख 21 हजार रुपए में खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष में इस जमीन का मूल्य करीब 15 गुणा बढ़ गया और चार लाख 21 हजार की जमीन का मूल्य 62 लाख रुपए दिखाया गया।
 
उन्होंने कहा कि चौधरी ने 62 लाख की जमीन ही राजद अध्यक्ष की पुत्री को नहीं दिया बल्कि छह लाख 28 हजार 575 रुपए का स्टांप ड्यूटी तथा निबंधन शुल्क भी चलान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की पटना स्थित मुख्य शाखा में नगद जमा कराया।
 
भाजपा नेता ने कहा कि चौधरी ने दान देते समय डीड में जो राजद अध्यक्ष की पत्नी राबड़ी देवी के समय लिखा था कि वही बाते हेमा के भी डीड में लिखा गया है। डीड में लिखा गया है कि वह उनके काफी नजदीक हैं तथा उन्हें लंबे समय से जानते हैं एवं समय-समय पर उन्होंने आर्थिक मदद की है, इसिलिए स्वेच्छा से यह जमीन दान कर रहे हैं।
 
मोदी ने कहा कि चौधरी सीवान जिले के सियाडीह पंचायत में बीपीएल की सूची में शामिल हैं और उन्हे इंदिरा आवास भी आवंटित है।  इंदिरा आवास की राशि से ही उन्होंने गांव में मकान बनाया है। उन्होंने कहा कि चौधरी के संबंध में गांव वालों ने बताया कि 20 वर्षों से राजद अध्यक्ष यादव के गौशाला में जानवरों को चारा खिलाने का काम करते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें