भोपाल। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने का समाचार आने के एक दिन बाद मध्यप्रदेश यातायात पुलिस के एक सिपाही ने आज उन्हें अपनी एक किडनी दान देने की पेशकश की है। यातायात सिपाही गौरव सिंह डांगी (26) ने बताया, मैं सुषमा जी को अपनी एक किडनी दान करना चाहता हूं। डांगी ने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर भी किडनी दान देने की पेशकश करते हुए लिखा, मैं आपको किडनी डोनेट करना चाहता हूं और मेरा ब्लड ग्रुप ‘ओ पॉजीटिव’है।
उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि उनकी किडनी खराब है और उन्हें डोनर की तलाश है, तो मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता होने लगी। यदि डॉक्टरी जांच के बाद मेरी किडनी उन पर प्रतिरोपण के लिए सही पाई जाती है, तो मैं सुषमा जी को अपनी एक किडनी दान कर दूंगा।’
जब डांगी से सवाल किया गया कि वह सुषमा को ही क्यों किडनी दे रहे हैं, तो उन्होंने बताया, मैं उनके (सुषमा) काम से प्रभावित हूं। वह हमारी विदेश मंत्री हैं और अच्छी नेता हैं। इसलिए मैंने उनको किडनी देने का फैसला लिया और ट्विटर के माध्यम से पेशकश भी की है।
डांगी ने बताया, ‘मैं नि:स्वार्थ भावना से अपनी किडनी उन्हें देने की पेशकश कर रहा हूं और मेरा सुषमा जी से कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है।’ एक अन्य प्रश्न के जवाब में डांगी ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है कि एक किडनी से भी सामान्य जीवन जिया जा सकता है और किडनी देने के बाद भी मैं यातायात पुलिस में अपनी ड्यूटी कर देश की सेवा कर सकता हूं।’
डांगी मूल रूप से टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी तहसील अंतर्गत टिहरका गांव का रहने वाला है। वह यातायात पुलिस में साढ़े तीन साल से अपनी सेवा दे रहा है। सुषमा (64) ने ट्विटर के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कल सुबह बताया था, किडनी फेल होने के कारण मैं एम्स में हूं। फिलहाल मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी प्रतिरोपण के लिए मेरी जांच हो रही है। भगवान कृष्ण की कृपा रहे।
अस्पताल सूत्रों ने कल कहा था, चूंकि उनके परिवार से कोई दानदाता उपलब्ध नहीं है लिहाजा किडनी प्रतिरोपण में कुछ वक्त लग सकता है। दान देने वाले की तलाश जारी है। फिलहाल जरूरत के अनुसार उनकी डायलिसिस की जा रही है। (भाषा)