7-8 थप्पड़ मारे, मेरी टांग पकड़कर घसीटा, स्वाति मालीवाल ने बताई CM हाउस में पिटाई कांड की कहानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 23 मई 2024 (17:14 IST)
swati maliwal case :  आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद   स्वाति मालीवाल पिटाई कांड को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। भाजपा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है। अरविंद केजरीवाल के पीएम विभव कुमार गिरफ्तार हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल ने पहली बार आपबीती सुनाई है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने बताया कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर पर गई थीं।
ALSO READ: स्वाति मालीवाल केस में स्मृति ईरानी का बयान, अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ भी जड़े। उन्हें घसीटा गया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगी। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लेकर भी कई तरह के बातें कहीं।

स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में कोर्ट ने 18 मई को विभव कुमार को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा था। आज विभव की रिमांड खत्म हो रही है।

राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री निवास में उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। विभव को 18 मई अरेस्ट किया गया था।  एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी