उप्र में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,155 तक पहुंची

Webdunia
शनिवार, 19 अगस्त 2017 (10:57 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 68 और नए मामले प्रकाश में आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 1,155 हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में जांच में 68 नए रोगियों की पुष्टि के बाद स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या बढ़कर 687 हो गई। इस बीमारी से 3 और रोगियों की मृत्यु के बाद प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 36 हो गई। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में 74 नए मामले प्रकाश में आए जबकि मेरठ में इनकी संख्या 54 है। 
 
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया लेकिन आए दिन इसके रोगियों की संख्या बढ़ रही है। लखनऊ में कई डॉक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं। गैरसरकारी सूत्रों के अनुसार यह आंकड़ा अधिक है। (वार्ता)
अगला लेख