Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/regional-hindi-news/swine-flu-in-gujrat-117082400008_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

गुजरात में स्वाइन फ्लू से 297 की मौत, अदालत में क्या बोली सरकार...

गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (08:36 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में इस साल जनवरी से अब तक स्वाइनफ्लू के कारण 297 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह इस संक्रमण को ‘मौसमी इन्फलुएंजा’ की तरह देख रही है और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
 
न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति बी एन करिया की पीठ के समक्ष अपने हलफनामे में सरकार ने कहा कि इस साल एच1एन1 वायरस के कारण मृत्यु दर घटकर दस प्रतिशत पर आ गई जबकि वर्ष 2009 में यह 16.8 फीसदी रही थी।
 
इसी बीच सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल इस बीमारी से राज्य में अब तक 297 लोगों की जान चली गई है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी