पन्नीरसेल्वम ने मांगी 'वरदा' से निपटने को मदद

सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (22:50 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से  मुलाकात करके उनसे राज्य के चक्रवाती तूफान 'वरदा' से प्रभावित इलाकों के पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण  कार्य के लिए 22500 करोड़ रुपए की मदद की मांग की।
     
        
पन्नीरसेल्वम ने सात लोक कल्याण स्थित प्रधानमंत्री निवास पर मोदी से मुलाकात करके उन्हें एक  ज्ञापन सौंपा जिसमें इस माह आए तूफान से प्रभावित इलाकों के राहत कोष में साढ़े बाईस हजार  करोड़ रुपए की केंद्रीय मदद मांगी। 
 
मुख्यमंत्री ने मोदी से राज्य की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को भारत रत्न देने का भी  आग्रह किया। जयललिता का लंबी बीमारी के बाद पांच दिसंबर को निधन हो गया था। जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पन्नीरसेल्वम की यह राष्ट्रीय राजधानी  की पहली यात्रा थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें