पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि रेमूबाई निवासी नवागांव बीते कुछ साल पहले बीमार रहती थी। इस पर वह गुजरात के दाहोद जिले के खंगेला निवासी एक तांत्रिक मथुर सिंह मैडा के यहां इलाज करवाने जाने लगी। इसी दौरान रेमूबाई को तांत्रिक मथुर से इश्क हो गया। यह इश्क लंबे समय से चल रहा था और महिला का पति तूफान इनके मिलने में रोड़ा महसूस हो रहा था।
जैन ने बताया कि इस पर रेमूबाई ने पति तूफान को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। गत 7 मई को रेमूबाई ने अपने पति को षड्यंत्रपूर्वक बुलाया। तूफान रात को जब बाइक से निकला तो रास्ते में लाठियों से तांत्रिक मथुर और उसके एक साथी गोरचंद ने मिलकर तूफान को मार डाला और बाइक उस पर गिराकर फरार हो गए ताकि लोग तूफान की मौत को हादसा समझे।