दिल्ली में नौवींं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

गुरुवार, 30 जून 2016 (09:29 IST)
दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में एक 9वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या का दृदय विदारक मामला सामने आया है। बुधवार शाम रजत अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्यूशन से लौट रहा था, तभी एक पान की दुकान के पास उसकी किसी से बहस हो गई।
रजत के परिवार वालों के मुताबिक, मयूर विहार फेज-3 बाजार में एक पान की दुकान के पास रजत का किसी से किसी बात पर विवाद हो गया। उसी दौरान कुछ लोग रजत और उसके दोस्तों को जबरन पास के एक पार्क में ले गए और पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, इस बीच रजत के दोस्त वहां से भागने में कामयाब हो गए। लेकिन रजत की मौके पर ही मौत हो गई।
 
परिजनों ने वारदात के पीछे किसी पुरानी रंजि‍श से इनकार किया है। रजत का परिवार मयूर विहार फेज-3 के सन् शाइन सोसाइटी में रहता है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें