तीस्ता के एनजीओ के खिलाफ आरोप की जांच के लिए समिति का गठन

शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (16:13 IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की ओर से संचालित एक एनजीओ द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन का कथित तौर पर गबन करने के मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के वकील अभिजीत भट्टाचार्य करेंगे। इसमें गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एस ए बारी तथा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी गया प्रसाद शामिल होंगे।
 
यह समिति ‘सबरंग ट्रस्ट’ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगा। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस एनजीओ की ओर से धन के ‘दुरूपयोग’ के बारे में शिकायत मिली है।
 
तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ गुलबर्ग सोसायटी के पीड़ितों के लिए मिले पैसे के कथित गबन को लेकर भी मामला चल रहा है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें