छत्तरपुर। जिले की राजनगर तहसील प्रांगण में युवक ने पेड़ पर चढ़कर युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद वकीलों ने फांसी पर लटकने से रोका। जानकारी के मुताबिक ग्राम उदयपुरा का रहने वाला मुकेश पिता जगप्रसाद दुबे का तहसीलदार संजीव सक्सेना की कोर्ट में सीमांकन का मामला चल रहा था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी जिससे परेशान होकर मुकेश ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया और तहसील प्रांगण में लगे बरगद के पेड़ पर चढ़ गया तभी वहां पर मौजूद लोगों ने रस्सी को पकड़कर खींच लिया और सभी ने समझा-बुझा कर उसे पेड़ से नीचे उतारा।