प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा था, एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में एक खेला की योजना बना रहे थे। आनंद ने कहा, तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दें, क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है।