पटना : तिरंगा थामे छात्र पर ADM का लाठीचार्ज, वायरल वीडियो से बवाल, BJP ने कहा- नौकरी मांगने पर मिले डंडे
पटना। Patna news in hindi : बिहार में 7वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने से नाराज छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में आज कम से कम 25 लोग घायल हो गए। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें पुलिस अधिकारी हाथ में तिरंगा थामे छात्र पर डंडे बरसा रहे हैं। लाठी बरसाने को लेकर भाजपा ने बिहार की महागठबंधन सरकार को घेरा है।
भाजपा ने कहा तिरंगे का अपमान : भाजपा ने ADM के लाठी चलाने पर सवाल उठाया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने कहा कि एडीएम की गुंडागर्दी, शिक्षक पदों पर नौकरी मांगने वालों पर लाठीचार्ज। एडीएम ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और युवक को बेरहमी से पीटा। खबरों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।