पटना : तिरंगा थामे छात्र पर ADM का लाठीचार्ज, वायरल वीडियो से बवाल, BJP ने कहा- नौकरी मांगने पर मिले डंडे

सोमवार, 22 अगस्त 2022 (19:02 IST)
पटना। Patna news in hindi : बिहार में 7वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने से नाराज छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में आज कम से कम 25 लोग घायल हो गए। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें पुलिस अधिकारी हाथ में तिरंगा थामे छात्र पर डंडे बरसा रहे हैं। लाठी बरसाने को लेकर भाजपा ने बिहार की महागठबंधन सरकार को घेरा है। 
 
भाजपा ने कहा तिरंगे का अपमान : भाजपा ने  ADM के लाठी चलाने पर सवाल उठाया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने कहा कि एडीएम की गुंडागर्दी, शिक्षक पदों पर नौकरी मांगने वालों पर लाठीचार्ज। एडीएम ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और युवक को बेरहमी से पीटा। खबरों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 
     
निकाला मार्च : शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार की नई महागठबंधन की सरकार को घेरने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में सोमवार को प्रदर्शन किया। राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से अभ्यर्थियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। मार्च के डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
 
इसके बाद अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। आक्रोशित अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी, जिसमें कम से कम 25 अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
तेजस्वी से सवाल : प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जब विपक्ष में थे तो कई बार यह भरोसा देते थे कि वह हमारी नौकरी के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। जब आज उनकी सरकार बन गई है तो हमारी मांगों को टालने की कोशिश शुरू हो गई है। वर्तमान सरकार से भी निराशा हाथ लग रही है। महागठबंधन की सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है। 
 
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां दो दिन में 32 नए मंत्री शपथ ले लेते हैं। पुरानी सरकार बदल जाती है लेकिन जब शिक्षा मंत्री से हमने अपनी नौकरी की मांग की तो वर्ष 2024 तक इंतजार करने के लिए कहा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी