बिहार की राजनीति में घमासान, तेजस्वी यादव ने दिया उपेंद्र कुशवाह को ऑफर

Webdunia
शनिवार, 9 जून 2018 (10:35 IST)
पटना। बिहार की राजनीति में जारी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा और नीतीश कुमार के बीच तकरार अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाह नाराज हो गए। राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस मौके का फायदा उठाने की फिराक में हैं। 
 
तेजस्वी ने उपेंद्र कुशवाह को बातचीत का न्योता देते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में अब कोई जगह नहीं है। अगर वह हमारे साथ आना चाहें तो हम विचार कर सकते हैं।
 
हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में खटपट और उससे अलग होने की बात को सिरे से नाकार दिया उन्होंने कहा कि वह पहले भी एनडीए के साथ थे और आगे भी एनडीए के साथ ही बने रहेंगे। 
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आरएलएसपी ने बिहार में एनडीए के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार को चुने जाने पर अपनी आपत्ति जताई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख