हैदराबाद रैगिंग मामले में पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, कॉलेज ने 12 छात्रों को किया सस्पेंड

रविवार, 13 नवंबर 2022 (18:15 IST)
हैदराबाद के शंकरपल्ली स्थित एक बिजनेस स्कूल में डराने वाली घटना आई थी। यहां पर रैगिंग के नाम पर कुछ छात्रों ने एक जूनियर छात्र के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्कूल प्रशासन ने भी सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी छात्रों को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है। खबरों के मुताबिक मजहबी नारे भी लगवाए गए। 
 
रैगिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें आईबीएस के सीनियर छात्रों द्वारा एक जूनियर छात्र को पीटा जा रहा है।

घटना शुक्रवार को एक जूनियर छात्र के सामने आने के बाद पता चली. मंत्री के टी रामा राव और साइबराबाद पुलिस को टैग करके ट्विटर के माध्यम से वीडियो शेयर किया गया।

शंकरपल्ली पुलिस ने कल शहर के बाहरी इलाके में शंकरपल्ली मंडल में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (आईबीएस) के आरोपित छात्रों के एक ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी